राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुआ। नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं 15 पार्षदों को पहले ही पत्र भेजकर शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। नवनिर्वाचित सदस्यों को भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा के द्वारा नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो, उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी एवं वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई। मौके पर बीडीओ मो आसिफ समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वही वार्ड-3 में चुनाव के दौरान प्रत्याशी की मौत पर चुनाव नहीं होने से वहा विभागीय आदेश के बाद चुनाव कराया जाएगा। नगर पंचायत में भूमी सुधार उप समाहर्त्ता रविशंकर शर्मा के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस मौके पर शपथ ग्रहण के बाद सभागार से बाहर निकलने पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पार्षदों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सभी ने बताया नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित विकास की बात बताई। वही वार्ड -7 से पार्षद प्रतिनिधि दिपक ओझा उर्फ धोती बाबा ने सभी अधिकारियों और मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प