राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने शुक्रवार को मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों की जांच की। लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की। साथ ही उन्होंने हत्या, संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि ठंड की वजह से थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी थाना क्षेत्रों में सघन रात्रि-गश्ती करें। साथ ही डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएसपी ने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की। उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में थानों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही गई। डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेंडिग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए। पुलिस अपने सूचना तंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें। थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें। नियमित वाहन चेकिग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाए। वही उन्होंने थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था पर खास फोकस करनें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने का सुझाव दिया। फिर उन्होंने लंबित कांडों के जांच पड़ताल के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पहुंच अनुसंधान किया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम