राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र सारण, छपरा द्वारा कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन माह तक चलाए जाने वाले ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन डिप्टी मेयर,छपरा प्रतिनिधि धर्मनाथ पिन्टू एवं नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव द्वारा अंबिका आईटीआई बहुरिया कोठी, कटरा में किया गया। इस तीन माह के प्रशिक्षण में 15 से 29 आयु वर्ग की सारण जिले की युवतियां अम्बिका आईटीआई,बहुरिया टोली, कटरा, छपरा के नजदीक ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र, सारण द्वारा चलाए जा रहे हैं इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं के उत्धान मे सहयोग मिलेगा एवं रोजगार के क्षेत्रों से भी जुड़ेगी।नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों में प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कौशल में सुधार करना है ताकि वे अपनी आजीविका के लिए आय उत्पन्न करने वाली इकाइयों को स्थापित करके पूर्ण रूप से स्वावलंबी, आत्मनिर्भर हो। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आगे भी नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ,नेहरू युवा केन्द्र,सारण से रजिस्टर्ड स्वामी विवेकानंद युवा मंडल दरियापुर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह, परसा के एनवाईभी अमित कुमार ठाकुर ,बनियापुर के पूर्व एनवाईभी अमित कुमार पंडित, आलोक कुमार, ब्यूटिशियन प्रशिक्षिका सीमा कुमारी, ब्यूटिशियन प्रशिक्षिका सहायक सुधा कुमारी के साथ ही सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव