राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में चोरी से बांस काटने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर एक-दूसरे को आरोपित किया गया है। प्रथम पक्ष के रेनू देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि राजनारायण प्रसाद उनकी बांसवाड़ी से चोरी से बांस काट रहे थे। जब वे मना करने के लिए गई तो, आरोपी लाठी-डंडे से मारने लगे और मारपीट कर जख्मी कर दिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भागकर अपने घर आई तो, आरोपी उनके घर में घुसकर उनके साथ अश्लील हड़कत करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उनके घर में रखे सोने की चेन व लगभग पचास हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया। जख्मी अवस्था में महिला का छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के राजनारायण प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह एसबीआई के सीएसपी बैंक से दस हजार रुपये निकालकर घर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में चार व्यक्ति और एक महिला दो मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप उन्हें आगें से घेरकर दस हजार रुपये छीन लिए। इस दौरान उनसे महिला को पहचान लिया जो उसकी गांव की रेनू देवी है। महिला के ही कहने पर अन्य अज्ञात चार व्यक्ति उनसे मारपीट करने लगे और गर्दन से सोने की चेन व घड़ी निकाल लिया। जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये है। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव