राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान तरैया बाजार पर बिना नंबर प्लेट के एक चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीएसआई रवि रंजन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि तरैया पुलिस सरकारी गाड़ी से गश्ती निकली हुई थी। इसी दौरान तरैया बाजार के समीप एक व्यक्ति को बिना नंबर प्लेट के स्प्लेंडर बाइक से आता देख पुलिस को संदेह हुआ जिसके पर उसे रुकने का इशारा किया गया। जिसके बाद वह तेजी से बाइक घुमाकर दूसरी तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी नौशाद हाशमी है। पकड़े गए व्यक्ति से जब बाइक की कागजात की मांग की गई तो, उसने बताया कि उसके पास बाइक का कोई कागजात नहीं है, यह गाड़ी चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जप्त कर थाने लाया। इधर पुलिस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति नौशाद हाशमी पर चोरी की बाइक रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसे छपरा जेल भेज दिया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव