राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के सारण प्रमंडलीय संयोजक व लहलादपुर प्रखंड के वनपुरा गांव निवासी अरविन्द कुमार की माता धर्मानुरागी मूरत देवी (82) की हृदय गति रूकने से शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। इनके निधन पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। शुक्रवार को रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया गांव स्थित सरयू नदी के घाट पर मूरत देवी का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मुखाग्नि उनके समाजसेवी पति रामरतन प्रसाद ने दिया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों व परिजनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के समाजसेवी, शिक्षाविद व राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। उधर शिक्षक नेता अरविंद कुमार की माता के निधन पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव, बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. एसडीपी यादव, शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, एनपी सिंह कुन्दन, कमल कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, राजद नेता सुधांशु रंजन, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, विभूति नारायण तिवारी, मंटू मिश्रा, विनोद कुमार, राजेन्द्र यादव, असलम अंसारी, विपिन कुमार शर्मा, बलिन्द्र कुमार यादव आदि ने इनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा