- पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही
राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील गाना के साथ इंटर की छात्रा का फोटो अपलोड करने व इसकी शिकायत गार्जियन से किए जाने पर मारपीट करने को लेकर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र की एक छात्रा ने दिघवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा ने दर्ज प्राथमिकी में अपने ही गांव के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया है। छात्रा ने प्राथमिकी में कहा है कि मेरे ही गांव का एक युवक बराबर मेरा पीछा करता है और मुझ पर फब्तियां कसता है। लाज और मर्यादा के कारण वह इस बात को कहीं शेयर नहीं की। लेकिन जब इसकी हद हो गयी तब इसने अपने परिवार के सदस्यों को सारी बातें बताई। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई। छात्रा ने कहा है कि करीब 10 दिन से युवक अपने दोस्त के साथ मिलकर फिर मेरे ऊपर फब्तियां कस रहा है इससे मेरा पढ़ना लिखना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर फोटो एडिट कर अश्लील गीत के साथ उस पर शेयर किया जा रहा है। जब इस बारे में मेरे गार्जियन उक्त युवक से पूछने गए तब उसके पिता भी मेरे गार्जियन के साथ मारपीट की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा