राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मां सरस्वती का प्रतिमा बहुत ही बेहतर और शोभनिये बनाया जाता है इसको लेकर मूर्तिकार मोहन पंडित से बातचीत हुआ तब उनसे सवाल किया गया की मूर्ति के मांग को लेकर लोग कितने उत्सुक हैं मूर्ति बनाने में खर्च क्या आता है? तो जवाहर पंडित ने बताया कि पहले के समय में 1 माह पूर्व से हैं लोग मूर्ति की खरीद करने के लिए आने लगते थे और अपनी-अपनी पसंद अनुसार मां सरस्वती का प्रतिमा लोग चुनकर और कुछ पैसे दे जाते थे लेकिन समय के परिवर्तन में अब लोगों को आना कम हो गया है साथी मूर्ति का मांग भी कम होने लगा है महंगाई के वजह से मूर्ति बनाने वाले लोग भी अब नहीं मिल रहे हैं घर की कुछ महिलाएं और कुछ पुरुषों के जरिए मूर्ति का निर्माण कराया जाता है लोग रुचि नहीं ले रहे हैं जो युवा है वह अपने काम की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और कोई मूर्ति बनाना नहीं चाहता। एक मूर्ति की कीमत नंबर के अनुसार लगाया जाता है पचीस सौ से तीन हजार तक मूल्य है मौके पर पहुँचे युवा पीढ़ी मूर्ति खरीदने सैकरों युवाओ की हुजूम देखने को मिला जब बात हुआ उनसे तो उन्होंने बताया की मूर्ति बहुत ही महंगा मिल रहा है पूजा समान भी महंगा है त्यारी कैसे किया जाए इस महंगाई में इसको लेकर बहुत ही सोच विचार करना पर रहा है बाकी पूजा तो धूम धाम से होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी