राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मशरक मुख्यालय नगर पंचायत अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल प्रांगण में हुआ।मशरक बीडीओ मो आसिफ ने खेल मैदान का विधिवत पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडयों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आज खेल जीवन शैली को बेहतर बनाने के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। मशरक के कई प्रतिभागियों ने कई खेल में राष्ट्रीय स्तर पदक प्राप्त किए है अब बारी है युवा खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी लगन से करे। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया , बीआरसी शिक्षक रहमत अली मंसूरी , सिआरसी संजय कुमार सहित अन्य थे। मैच का संचालन उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक सह प्रखंड दक्ष खेल संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , सत्य प्रकाश कुमार, नितेश कुमार , आनंद कुमार सहित अन्य ने किया। पहले दिन खेले गए फाइनल मुकाबला कबड्डी बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक विजेता हुआ जबकि राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक बालिका खो खो में विजेता , कबड्डी बालक , बालिका में उपविजेता हुआ। अवध उच्च विद्यालय चैनपुर बालक कबड्डी में विजेता एवम बालिका खो खो में उपविजेता हुआ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण