राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार के स्कूली खेल दक्ष खेल कैलेंडर के आलोक में जिला प्रशासन सारण द्वारा निदेशित मशरक प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल , एथलेटिक्स एवम योगा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम। मशरक मुख्यालय नगर पंचायत अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल प्रांगण में प्रखंड दक्ष प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह , जिला वूशु संघ के सचिव विनय कुमार पंडित , कबड्डी के नेशनल रेफरी के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबॉल आरती, निधि , पुष्पा , रीना एवम कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी बुची कुमारी ने खिलाडयों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर महेश प्रसाद चौरसिया , डा मनोज कुमार सिंह , रामप्रवेश पंडित , रहमत अली मंसूरी , संजय कुमार , अभय कुमार एवम दुर्गा प्रसाद , तारकेश्वर प्रसाद सहित अन्य थे । प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस एवम चिकित्सा व्यवस्था को लेकर दूसरे दिन भी प्रतियोगिता स्थल पर नही पहुंचे जिस कारण खिलाड़ियों एवम तकनीकी पदाधिकारी काफी परेशानी के बीच प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न किए। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , सत्य प्रकाश कुमार, नितेश कुमार , आनंद कुमार सहित अन्य ने किया। हैंडबॉल बालक बालिका अंडर 17 एवम 19 में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि अंडर 14 बालिका में उमवि गंडामन विजेता एवम रामदेव मध्य विद्यालय उपविजेता हुआ। अंडर 17 बालिका में अपग्रेड गंडामन उपविजेता , बालक वर्ग में उवि बहुआरा उपविजेता हुआ । बालक अंडर 17 में उमावि छपिया के मोहित सबसे तेज धावक तो बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय बहुआरा की सोनी तेज धावक बनी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण