राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बनियापुर थाना प्रभारी अरुण कुमार, बनियापुर वीडियो कर्पूरी ठाकुर, बनियापुर सीओ स्वामीनाथ राम, के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में वीडियो कर्पूरी ठाकुर ने कहे की आपसी भाईचारे को बनाए रखना एवं शांत माहौल में पूजा करना है साथ ही पूजा करने वाले सभी को लाइसेंस होना चाहिए 22 जनवरी तक अपना लाइसेंस बनवा ले अन्यथा उनको मूर्ति रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी वहीं सीओ स्वामीनाथन ने कहा कि डीजे,आर्केस्ट्रा सहित किसी भी प्रकार का धवनि यंत्र नहीं बजने चाहिए जिससे अपनी मतभेद पैदा हो नहीं तो उनपर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। बनियापुर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह कहे थी पूजा करने वाले सभी लोगों को लाइसेंस बनवाना होगा साथ ही पूजा स्थल पर किसी प्रकार का डीजे साउंड नहीं बजना चाहिए साथी विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का आर्केस्ट्रा,डीजे साउंड नही बजने चाहिए साथी विसर्जन के लिए एक तारीख जारी किया जाएगा उसी तारीख पर आपको विसर्जन करना होगा अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी पूजा करने के दौरान आपसी भाईचारे बनाए रखना है किसी भी प्रकार को लोगों को कोई समस्या ना हो और ना ही आपसी मतभेद पैदा हो इसका बिल्कुल ध्यान रखना होगा। मौके पर कन्हौली मनोहर के सरपंच रूबी देवी,जितेंद्र पाल धनाव पंचायत मुखिया प्रभु मांझी, हरपुर पंचायत सरपंच ब्रह्मचारी मिश्र,कराह पंचायत के वार्ड मुकेश कुमार, सोनू तिवारी, मुन्नू बाबू राजकुमार शर्मा,मन्टू सिंह सहित अन्य लोग उपश्तित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण