राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से स्थानीय मां नर देवी प्रोडक्शन सभागार में “बिहार गोल्ड स्टार अवार्ड” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नव वर्ष के मिलन समारोह के अवसर पर किया गया जिसका उद्घाटन पटना नगर निगम के माननीया मेयर सीता साहू ने किया। मुख्य अतिथि जहानाबाद एस एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के सिंह थे। इस अवसर पर महापौर सीता साहू ने नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।सभी युवक युवती को उचित शिक्षा एवं मार्गदर्शन देना परेगा।वैसे कलाकार और पत्रकार यहां काफी ऊर्जावान है, उन्होंने अपने लेखनी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया है वह प्रशंसा के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की माटी पुष्पित और पल्लवित है, जिसके कारण ही हमारा बिहार हर क्षेत्र में आगे है। मुख्यअतिथि प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने कहा कि हमारे छोटे-मोटे और बड़े कलाकार भी अपने दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं। अपनी उपलब्धि को हासिल कर रहे हैं और उन्होंने सभी को अपनी ओर से शुभकामना भी दिया और कहा कि आप सही दृष्टिकोण को अपनाएं और सही काम इसी तरह से करते रहे। सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत निर्देशिका जयंती सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि मा नर देवी प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक नीरज सिन्हा नाट्य निर्देशक कुमार मानव, मगही कवि पृथ्वीराज पासवान , पत्रकार आकाश कुमार,युवा कवि राज रोशन कुमार आदि ने भी नववर्ष मिलन समारोह को नए साल की उमंग और एक दूसरे को मुबारकबाद देकर समारोह को संबोधित किया। मेयर सीता साहू और अतिथियों के द्वारा सात व्यक्तियों को “बिहार गोल्ड स्टार अवार्ड” दिया गया जिसमें समाज सेविका श्रीमती पुष्पा तिवारी, सुनीता गुप्ता, डिजिटल गुरु राजीव कुमार, अभिनेता सरविद कुमार, भजन और लोकगीत गायक मनोज कुमार उर्फ राधे जी, पत्रकार तनु वर्मा एवं सत्यजीत मिश्रा आदि प्रमुख थे। नववर्ष मिलन के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य, संगीतऔर हास्य व्यंग से ओतप्रोत कार्यक्रमों मे मणि मोहन, राहुल कुमार, अनुष्का जयसवाल, हर्षिता, नेहा, पायल कुमारी, आकांक्षा, कृति, प्रतिज्ञा कुमारी, शिफा खातून, अलीजा बानो, मानसी गुप्ता, शालिनी गुप्ता, शांति कुमारी और संगत में मनोज कुमार उर्फ राधे जी, धीरज पांडे, विनोद पंडित थे। समारोह के अंत में धनबाद ज्ञापन सौरव कुमार ने किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति