राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रदेश के पूर्व मंत्री गौतम सिंह तथा सारण जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने शनिवार को मांझी प्रखंड जदयू कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के लिए वरदान बताते हुए कहा कि श्री कुमार के कार्यकाल की तुलना पिछले छह दशक के सरकारों के कार्यकाल से करने के बाद पता चलता है कि पिछले दो दशक में बिहार का कितना विकास हुआ है। अपने सम्बोधन में उन्होंने बिहार की सड़क बिजली पानी की सुदृढ ब्यवस्था के अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा खासकर पिछड़े अल्पसंख्यकों व महिलाओं के उत्थान हेतु चलाये जा रहे सरकारी कार्यक्रमों की पुरजोर चर्चा की। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मंगलवार को पटना में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में मांझी के प्रत्येक पंचायत से अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने स्व ठाकुर को सादगी का पर्याय तथा सच्चा समाजवादी नेता बताया। समारोह को पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व जिप सदस्य लियाकत अली, बिगन सिंह तथा राजू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन फूल महम्मद ने किया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम