राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शराब के नशे में धुत एक नशेड़ी ने पूर्व बीडीसी के साथ किया मारपीट। घटना के बाद पीड़िता राजेश प्रसाद ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर नशेड़ी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी नशेड़ी सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि पिलुई गांव निवासी व पूर्व बीडीसी राजेश प्रसाद अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी सुनील दरवाजे पर आ धमका और मारपीट कर जख्मी कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी