राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमी विवादों के निपटारे को जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और पुलिस अधिकारी ने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना और मामले का निष्पादन किया। मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार हर शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 8 नया मामला सामने आया जिसमें 2 का निष्पादन कर दिया गया वही पहले से 4 मामला लंबित था जिसमें 1 मामले का निपटारा कर दिया। वही बाकी बचें मामले को जांच पड़ताल के लिए रखा गया है जिसका निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जाएगा।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली