राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के वार्ड-3 लखनपुर गांव में नव निर्मित माॅडल छठ घाट का उद्घाटन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना से किया गया। छठ घाट का उद्घाटन समारोह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली के द्वारा आयोजित किया गया था। षष्ठम वित आयोग से निर्मित माॅडल छठ घाट का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली और स्थानीय ग्रामीण ज्ञानचन्द्र राय की मौजूदगी में आचार्य पप्पू तिवारी की मौजूदगी में पूजा अर्चना और फीता काट किया गया। इस अवसर पर पंचायत के लोगों में खुशी देखी गयी। मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ पर्व ही नहीं महा पर्व हैं उनकी कोशिश हैं कि पंचायत के हर वार्ड में आधुनिक सुविधाओं से लैस छठ घाट बन जाएं जहां उस वार्ड के सभी छठ पर्व करने वाली व्रती पूजा अर्चना कर सकें। उसी को देखते हुए वार्ड-3 में माॅडल छठ घाट का निर्माण कराया गया है अब छठ पर्व के अवसर पर अब लोगों को परेशानी नहीं होगी। वही मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने बताया कि पंचायत के हर वार्ड का समुचित विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वे पंचायत के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं इसके लिए वे हमेशा पंचायत के लोगों के बीच पहुंचकर समस्याओं को जानने एवं निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उप मुखिया रोहित कुमार गुप्ता, तारकेश्वर यादव, विश्वकर्मा कुमार,रंजन कुमार यादव, रोहित कुमार यादव,महेश राय, मुंद्रिका राय, बच्चा राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा