राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को आज ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। छपरा केवी को नोडल केंद्र बनाया गया है। जिसमे मशरक केंद्रीय विद्यालय से 10 बच्चे भाग लेंगे। विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि बच्चे इस अनूठी प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित है। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘परीक्षा योद्धा’ पर आधारित है।इस चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से कुल पचास हजार छात्र भाग लेने वाले हैं। नोडल केन्द्रीय विद्यालय, जहां कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इस प्रतियोगिता में मोटे तौर पर राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 70 छात्रों को आमंत्रित किया गया है, 10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से और 20 छात्र नोडल केवी के साथ-साथ आसपास के केवी से होंगे, यदि जिले में कोई हो। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और राष्ट्रीय महत्व के विषयों और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। छात्र और शिक्षक इस चित्रकला प्रतियोगिता का बहुत उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी