राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ के लखनपुर गोलम्बर पर रविवार को थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब की खोज पर विशेष नजर और बाइक सवार को यातायात नियमों की जानकारी देना प्रमुख रहीं। वाहन चेकिंग अभियान में लगें प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्यक्ष मशरक के निर्देश में लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार चक्का वाहनों की डिक्की की जांच पड़ताल की गयी वही बाइक सवार को यातायात नियमों के उल्लघंन नही करने की जानकारी दी गई। वही उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वाहन चलाते समय किसी भी हालत में मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन न चलाने की सलाह दी। साथ ही वाहन चालकों व उस पर बैठने वाले लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह दी। साथ ही कहा गया कि दुर्घटना से देर भली। चार चक्का वाहनों की डिक्की की जांच पड़ताल के दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि बिना सीट बेल्ट लगाएं सड़क पर वाहन न चलाएं। सीट बेल्ट से सड़क दुघर्टना में आपकी ही सुरक्षा होती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा