प्रो0 संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2018-20 परीक्षा 2019 तथा 2019 – 21 परीक्षा 2020 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को विस्तारित करते हुए 25 जनवरी तक कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उक्त सत्र में पंजीकृत एवं पूर्वर्ती छात्र, छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाना है। छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर भुगतान ऑनलाइन हीं करेंगे उसके बाद प्रिंट आउट परीक्षा फॉर्म के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर अपने महाविद्यालयों, विभागों में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2019 , 20 के साथ स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष परीक्षा के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि कागजातों की छाया प्रति विभागाध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा अभी प्रमाणित कराकर संलग्न करना अनिवार्य है। परीक्षा शुल्क के रूप में तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2019-20 के लिए सैद्धांतिक विषयों के लिए ₹700 एवं प्रायोगिक विषयों के लिए ₹900 निर्धारित किए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा