प्रो0 संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) कोर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार समाप्त हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 जनवरी से 8 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित होगा। इस आधार पर कोटिवार मेधा सूची तैयार होगा। आवेदकों के लिए 12वीं में 50 फीसदी अंक होना जरूरी होगा। वहीं दिव्यांग, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 5 फीसदी की छुट होगी। अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 1 जनवरी 2023 को निम्नतम 17 वर्ष होना अनिवार्य है। डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 150 मिनट यानी ढाई घंटे की होगी। समान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपए और एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 760 रुपए निर्धारित किए गया है। एक्सपर्ट की माने तो प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगा ऐसे में अभ्यर्थियों को इसके लिए अभ्यास करना होगा। पिछले वर्ष के प्रश्नों का अभ्यास जरूरी होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी के लिए हिंदी, एसएसटी, गणित एवं रीजनिंग को बेहतर पकड़ रखना होगा।
अभ्यर्थी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद आवेदक को अपना फार्म ऑनलाइन भरना होगा अभ्यर्थी को स्कैन किया हुआ अपना फोटोग्राफ 100 से 150 केबी के बीच होना चाहिए रंगीन फोटो हाल का होना चाहिए, फोटो खिंचवाने के दौरान सिर पर कोई टोपी या कपड़ा, चश्मा आदि नही पहनना होगा मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं मार्क्सशीट, एससी एवं एसटी अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र दिव्यांगता या स्वतंत्रता सेनानी रिश्तेदार होने का प्रमाण पत्र स्टूडेंट ऐसे कर सकेंगे आवेदन अभ्यर्थी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद आवेदक को अपना फार्म ऑनलाइन भरना होगा अभ्यर्थी को स्कैन किया हुआ अपना फोटोग्राफ 100 से 150 केबी के बीच होना चाहिए रंगीन फोटो हाल का होना चाहिए, फोटो खिंचवाने के दौरान सिर पर कोई टोपी या कपड़ा, चश्मा आदि नही पहनना होगा मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं मार्क्सशीट, एससी एवं एसटी अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र दिव्यांगता या स्वतंत्रता सेनानी रिश्तेदार होने का प्रमाण पत्र
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क