- सारण के नेशनल रेफरी रितेश प्रतियोगिता में होंगे तकनीकी पदाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)।तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित 44 वी जूनियर नेशनल बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 26 जनवरी से 30 जनवरी तक में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय बिहार टीम में सारण के तीन खिलाड़ी।पीपीएम स्कूल जहानाबाद में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर से चयनित सारण के तीन खिलाड़ी एवम एक तकनीकी पदाधिकारी को मशरक से पटना के लिए सोमवार को जिला हैंडबॉल के सचिव संजय कुमार सिंह ने रवाना किया। बिहार टीम को शाम में पटना जंक्शन से तमिलनाडु के लिए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा रवाना करेंगे। सारण के मशरक से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम में चयनित गंगोली गांव के बबलू कुमार पंडित , धनौती गांव के आदित्य कुमार , राजा कुमार जबकि प्रतियोगिता में फेडरेशन द्वारा नियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के रूप नेशनल रेफरी चैनपुर मशरक के रितेश कुमार सिंह शामिल है। टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह सारण हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , संयुक्त सचिव शिक्षक संतोष कुमार सिंह , विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल सहित ग्रामीणों एवम खेल प्रेमियों ने बधाई दी है । 18 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से बबलू कुमार पंडित , आदित्य कुमार , राजा कुमार सिंह , पटना से नीतीश कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, संजय तिवारी, नीतीश कुमार, बेगूसराय से नीतीश कुमार, बिरजू कुमार, राजा कुमार, भोजपुर से बादल कुमार, अमृतलाल, शेखपुरा से शंकर सुमन , नवादा से रोशन कुमार जहानाबाद से नीतीश राज, रवि शंकर कुमार, अमन कुमार टीम कोच सोहन कुमार बेगूसराय एवं टीम मैनेजर मोहम्मद इमरान पटना शामिल है ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण