- नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया नमन।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को बनियापुर के निजी एवं सरकारी विद्यालयों सहित कई गैर- शैक्षणिक संस्थानों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नेताजी की बीरता एवं गौरव गाथा पर भी चर्चा की गई। डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी में नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही प्रभातफेरी निकाल नेताजी का जयकारा लगाया गया। विद्यालय के निदेशक धनंजय सिंह एवं सचिव प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा छात्र/ छात्राओं के बीच नेताजी के जीवन- परिचय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही छात्रों से नेताजी के विचारों को अमल करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण