- सहाजितपुर थाना से कुछ ही दूर पर स्थित दलित बस्ती का है,मामला।
- मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित दलित बस्ती में सोमवार की दोपहर बाद एक महिला ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर लिया। मृत महिला सहाजितपुर दलित बस्ती निवासी 40 वर्षीया राधिका देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कारवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से तंग थी। आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होते रहता था। घटना से एक- दो दिन पूर्व भी पति-पत्नी में किसी बाद को लेकर विवाद हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला घर मे लगे बिजली के पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर गले में बांधकर लटक गई। हालांकि परिजनों को मामले की जानकारी घंटो बाद हुई तबतक महिला दम तोड़ चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृत महिला के मायके वाले भी पहुँच गए। घटना के बाद मायके वाले एवं परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। घटना को लेकर लोगो मे तरह- तरह की चर्चा होती रही। इस संबंध में सहाजितपुर थानाध्यक्ष पिन्टु कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में अबतक किसी के द्वारा कोई लिखित सूचना नही दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा