राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के रामनगर भदरिया गांव में श्री भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ के लिए बैठक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सारण जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि इस गांव में एक जीर्ण शीर्ण अवस्था में भगवती की मंदिर पहले से विद्यमान थी। जिसको तोड़कर के ग्रामीणों के सहयोग से भव्यता प्रदान किया गया है । इस मंदिर में श्री भगवती प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा इसके साथ ही शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री भगवती प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष पूर्व शिक्षक रामनगर भादरिया गांव निवासी कामेश्वर सिंह है तथा जिले के श्रद्धालु भक्त इस शतचंडी महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि शतचंडी महायज्ञ 22 मार्च 2023 से शुरू होकर 30 मार्च 2023 तक चलेगा। यज्ञ के प्रधान आचार्य श्री नवल किशोर शास्त्री होंगे इन्हीं के देखरेख में वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा श्री भगवती का प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश उपाध्याय, भाजपा नेता शत्रुध्न भक्त, दिनेश सिंह,आनंद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, बहादुर राय, परमानंद राय, लाल किशोर सिंह, हिमांचल सिंह, जगदम महाविद्यालय के रमेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह पूर्व मुखिया शत्रुघन भक्त, पूर्व मुखिया,पूर्व मुखिया राज नारायण सिंह, जेपी सिंह सहित जिले के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण