राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। नेहरू युवा केंद्र सारण के तत्वधान में प्रखंड तरैया में आर०सी०सी युवा मंडल, देवरिया, कार्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पेंटिंग दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को देश भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश की लड़कियों को हर लिहाज से अधिक से अधिक सहायता और सुविधाएं प्रदान करना है। इसके अलावा राष्ट्रीय बालिका दिवस का एक उद्देश्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर लोगों को जागरूक करना है। इस अवसर पर आर०सी०सी युवा मंडल सचिव सोनू कुमार सिंह, एन.वाई.वी रवि रंजन कुमार माझी, डॉक्टर मेवालाल सहनी सहित दर्जनों उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा