राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट खेलने के विवाद में बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना में नौ नामजद समेत दस अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। रामपुर केशो गांव निवासी रामायण सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा होने की आवाज सुनकर मेरा पुत्र पंकज कुमार, बेचू प्रसाद, झुनू प्रसाद, रोहित कुमार के साथ गये और बच्चों का झगड़ा छुड़ाने लगे। इसी बीच नंदकिशोर मांझी, विकास कुमार, विशाल कुमार, शैलेश कुमार, रोहित कुमार, रितेश कुमार, मेघु मांझी, धीरेंद्र मांझी, अनिल मांझी समेत दस अज्ञात लोगों ने लोहे का रड, लाठी डंडा लेकर आये और घेर कर मारने लगे तथा धमकी दिये कि इस खेल के मैदान में अगर बच्चों को खेलना है तो 10 हजार रुपये रंगदारी देना पड़ेगा। जब विरोध किये तो मेरे पुत्र व भतीजा मुकुल कुमार के सर पर मारकर जख्मी कर दिये। नंदकिशोर मांझी ने मारपीट के दौरान सोने का चेन तथा अनिल मांझी ने पांच हजार रुपये छीन लिये। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण