राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी विभाग के अधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण, डॉ एस के विधार्थी, डॉ आसिफ इकबाल, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मंनोरजन सिंह,बीएचएम अमित कुमार,नेसाब आलम, बीसीएम लव कुश कुमार,बीपीएम कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें। इस अवसर पर कहा गया यह फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से चलेगा। इसमें दो साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी। बताया गया कि यह दवा काफी कारगर है, पहले नियमित दवा के सेवन से पांच वर्ष में फाइलेरिया मुक्त होता था पर अब इसमें एक दवा जोड़़ दी गई है जिससे तीन साल में ही हम सभी फाइलेरिया मुक्त हो जाएंगे।यह दवा लोगों को सेविका सहायिका एवं एएनएम के द्वारा दी जाएगी।इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाज में जागरूकता लाने की बात कही गई ताकि हर व्यक्ति को यह दवा देकर फाइलेरिया मुक्त क्षेत्र बनाया जा सके।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण