- बाढ़ राहत कैम्प के बगल में पानी भरने गया युवक की डूबने से मौत
मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के चालीस आरडी बाजार पर मंगलवार को बाढ़ राहत कैम्प में रह रहा युवक बगल के चापाकल पर पानी भरने के दौरान बाढ़ के लगें गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे बेहोश समझ अचेतावस्था में मशरक पीएचसी में लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने पीएचसी पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया जहां उसकी पहचान हरपुरजान गांव निवासी मनबोध मियां के 18 वर्षीय पुत्र मनसरीफ आलम के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है जिससे चालीस आरडी बाजार नहर पर खुलें बाढ़ राहत कैम्प में रह रहे हैं। दोपहर में खाना खाने के लिए चापाकल पर पानी लाने को बाल्टी लेकर गया वही पैर फिसलने से बाढ़ के गढ़े से भरे पानी में गिर गया। आसपास के लोगों ने लोगों के चिल्लाने पर युवक को बाढ़ के पानी ले निकालकर आनन फानन में पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पीएचसी में पहुंचे उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया मुन्ना मांझी ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेजवाने में कागजी कार्रवाई कर भेजने में मदद किये। मौके पर उप प्रमुख ने बताया कि मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से नियमानुसार मुवाअजा दिलवाया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी