- 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति बिहार के आह्वान पर मंगलवार को काष्ट कर्मी संघ सारण इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के पश्चात काष्ट कर्मी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। तथा समस्याओं को सरकार से अवगत कराने का भी प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया। मालूम हो कि काष्ठ कला से जुड़े शिल्पी कामगार सरकार की उदासीनता के कारण इन्हें सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा भी इस समुदाय से जुड़े लोगों को आरा मिल अनुज्ञप्ति निर्गत करने का आदेश दिया गया था। लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं किया जा सका है। विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति के सारण इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताते हुए सरकार से इस समुदाय से जुड़े मांगों को लागू करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में शिल्पी विकास निगम की स्थापना करने एवं बिना ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराने, वन अधिनियम 1927 के 19वें संशोधन 1990 को निरस्त करने, कर्मकार कल्याण बोर्ड में मजदूरों को निबंधित कर सुविधा मुहैया कराने, बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने व लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बहाल करने, हाथ से लकड़ी का काम करने वाले कामगारों को औजार व पूंजी स्वरूप एक लाख रुपये उपलब्ध कराने, काष्ट आधारित उद्योग नीति अंतर्गत शिल्पकारों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा विश्वकर्मा शिल्पी समाज पर हो रहे अपराधी घटना पर रोक लगाने सहित 12 सूत्री मांगे आदि प्रमुख हैं। धरना की अध्यक्षता सुरेश कुमा शर्मा ने किया। एक दिवसीय धरना में द्वारिका शर्मा, राकेश रंजन, डॉक्टर संतोष शर्मा, लक्ष्मण जी, धर्मनाथ शर्मा तथा शंभु माझी सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा