- बीडीओ एवं बीईओ ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बीआरसी स्थित क्रीड़ा मैदान बनियापुर में मंगलवार से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं बीईओ रामनाथ बैठा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में अंडर 14,16 एवं 19 के अंर्तगत बालक- बालिकाओं ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि विधाओं में भाग लिया। जहाँ बालक वर्ग के लंबी कूद में संत जलेश्वर एकेडमी लौवा कला के विक्की गोप प्रथम और मध्य विद्यालय सोहई के गुलशन कुमार दूसरा स्थान प्राप्त किए। वही बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतुआ हिंदी के चंचल कुमारी प्रथम रही। ऊंची कूद में बालक वर्ग के गौरव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग में निशा कुमारी प्रथम रही।वही सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय सहाजितपुर के छात्र अनीश चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतुआ हिंदी की छात्रा चंचल कुमार प्रथम स्थान पर रही। मौके पर खेल शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार गिरी, रीमा कुमारी, नसरूदीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।
फोटो(प्रतियोगिता का उदघाटन करते बीडीओ एवं बीईओ)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा