- बनियापुर पुलिस ने ट्रैक्टर, डीजे एवं अन्य सामग्री को किया जब्त।
- थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क को अवरुद्ध कर तेज आवाज में डीजे बजाना एवं अश्लील गीत पर नृत्य करना डीजे संचालक एवं संबंधित लोगों को महंगा पड़ गया। मामले में बनियापुर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित डीजे को जब्त कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के लौवा कला का है।थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें डीजे संचालक विक्की साउंड पकवा इनार, ऑपरेटर, ट्रैक्टर, ट्रेलर मालिक एवं चालक को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गस्ती के दौरान पाया गया कि लौवा कला में प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को ताख पर रख कुछ लोगों द्वारा सड़क अवरुद्ध कर तेज आवाज में डीजे की धुन पर अश्लील गाना बजाकर नृत्य किया जा रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। हालांकि पुलिस को देख सभी लोग जंगल- झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मगर मौके से ट्रैक्टर, टेलर, जनरेटर, डाइनेमो, साउंड बॉक्स, चोंगा, स्टेपलाइजर,एम्पलीफायर आदि को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुरदुंग करने वाले एवं जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा