राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के श्रीधर बाबा दरोगा राय इंटर कॉलेज भेल्दी में रविवार को राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी जी उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री अम्बिका राय नें किया। आयोजक समिति के सचिव चन्दन कुमार एवं अध्यक्ष अम्बिका राय नें आये हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदम कॉलेज के अंग्रेजी के एच ओ डी प्रोफेसर डॉ अमरनाथ प्रसाद नें छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। वहीं इस प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग पाँच से अवनीश कुमार, वर्ग छह से अंकित कुमार, वर्ग सात से अंकुश कुमार, वर्ग आठ से गुनगुन कुमारी, वर्ग नौ से प्रिंस कुमार तथा वर्ग दस से स्वेता कुमारी नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहाँ सभी ग्रूपो के टॉपरो को साईकिल,कप, मेडल, स्टोमेन बॉक्स से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दूर दूर से आये सैकड़ों किया संख्या में छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए। इस मौक़े पर मुख्य रूप से इंजिनियर प्रवीण कुमार, शारदा क्लासेज के बिपिन भारद्वाज, निशांत सर, मेधा पब्लिक स्कूल से पप्पू सर, न्यू विज़न क्लासेज से नगरजीत कुमार, शिक्षक नवीन पूरी, रत्नेश सिंह, समाजसेवी बिंदु राय, समेत दर्जनों शिक्षा विद उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा