राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के गवन्द्री गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर स्थानीय कलाकारों ने महान सामाजिक व भोजपुरी नाटक गांव के फौलाद और बबुनी के बियाह नाटक का मंचन किया। मंच का उद्घाटन रंजीत सिंह ठेकेदार ने फीता काटकर किया। लगातार दो दिन हुए नाटक में प्रथम दिन गांव का फौलाद का मंचन शिक्षक रामेश्वर प्रसाद के निर्देशन में किया गया। नवयुवक पूजा समिति गवन्द्री के सौजन्य से मंचित इस नाटक के मुख्य कलाकारों में धीरज कुमार सिंह, राज दीपक, पवन सिंह, बनारस महतो, पप्पू महतो, अरविंद सम्राट, शैलेश यादव, प्रदुमन कुमार, मदन सिंह, सुजीत, पंकज, रवि, मुकेश, सलमान और नितेश के कला को दर्शकों ने खूब सराहा, सह निदेशक आलोक कुमार सिंह अमीन एवं अरविंद कुमार ने बड़े ही बेहतर ढंग से मंच का संचालन किया। 27 जनवरी की रात्रि महान भोजपुरी नाटक बबुनी के बियाह का मंचन हुआ। मंच का उद्घाटन स्थानीय ठेकेदार नीरज कुशवाहा ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ठंड के मौसम में कलाकारों के कला को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कलाकारों ने भी रात भर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा