राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया प्रखंड के बेलाडीह गांव में नगीना भवन में रविवार को अजय राय फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ शांति राय ने किया। इस अवसर पर कैंसर जागरूकता पर विशेष फोकस दिया गया। इस शिविर में 850 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निशुल्क जांच के अलावा उन्हें निशुल्क सलाह भी दिया। इसके अतिरिक्त आयोजकों द्वारा निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस शिविर में पटना एवं गोपालगंज के जाने-माने चिकित्सक पहुंचे हुए थे। मंच का संचालन हाईकोर्ट के अधिवक्ता पुष्कर राय ने किया। कैंप में पहुंचे चिकित्सकों में पटना से आए डॉक्टर शांति राय, डॉ अजय कुमार, डॉ हिमांशु राय, डॉ रोहित सिंह, डॉ अलका पांडेय एवं गोपालगंज से डॉ विशाल कुमार, डॉ सुमन कुमारी, डॉ मिथिलेश शर्मा, डॉक्टर अंकिता एवं डॉक्टर के मंजू शामिल हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध