राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर स्कूलों में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा मामला महंथ मेथी भगत उच्च विधालय मानसर कुमना का है। उक्त विद्यालय के प्रभारी एचएम सुदीश कुमार के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ ही खुद उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों ने भी उनके खिलाफ शिकायत कर रखा है। उधर एचएम के विरूद्ध बढ़ता अाक्रोश को देखते हुए स्थानिय विधायक सत्येन्द्र यादव द्वारा भी जिला उपसमहर्ता को पत्र लिखकर प्रभारी एचएम को अन्यत्र स्थानांतरण करने को कहा है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विधालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने पत्र में कहा है कि इस दौरान विधालय में कई तरह की अनियमितता मिली। प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छा मार्क्स देने के नाम पर अवैध वसूली तथा शिक्षकों को नकली मार्क्स फाइल देने समेत कई गंभीर आरोप लगाया है। उधर सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है उक्त स्कूल के कई शिक्षकों ने भी डीईओ को पत्र लिखकर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 के मार्क्स फाइल के इंटर्नल एसेसमेंट में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर छात्रों से पैसे की उगाही करने संबंधी शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच करने को अनुरोध किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा