रुचि कमल सिंह सेंग। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, छपरा में समग्र शिक्षा अंतर्गत “समझ” नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभिक (इंडक्शन ट्रेनिंग) चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान प्राचार्य श्री राम रामविनय पासवान, श्रीमती रेनू कुमारी (समन्वयक), डॉ अजय कुमार पाल (समन्वयक), डॉ विशाल भूषण, डॉ ऋषि कांत के द्वारा समापन सत्र को संबोधित किया गया। वहीं इस इंडक्शन ट्रेनिंग में नवनियुक्त शिक्षकों को विभिन्न विषयों की जानकारी जैसे कि विभागीय संरचना एवं पदानुक्रम के बारे में समझ, शिक्षक नियमावली सेवा शर्त एवं शिक्षक की भूमिका का व्यवहारिक रूप स्पष्ट करना, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समझ का विकास, विद्यालय शिक्षा में के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों प्रयोगों के संदर्भ में मात्रा समाज का विकास, बच्चों को जानना और उनकी समझ विकसित करना, बच्चों के सीखने को समझना और सीखने के विभिन्न तरीकों से परिचित कराना शिक्षण कौशल की अवधारणा को समझना, पाठ्यचर्या पाठ्यक्रम और पाठपुस्तक का परस्पर संबंध तथा सीखने के प्रतिफल की समझ का विकास सीखने के प्रतिफल, समग्र प्रगति पत्रक, दीक्षा, निष्ठा, गूगल फॉर्म ईमेल आई.सी.टी कि समझ का विकास आदि विषयों की जानकारी दी गई। इसके अलावा इस प्रशिक्षण की शुरुआत प्रतिदिन चेतना सत्र के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरूआत हुई एवं डॉ अजय कुमार पाल के सानिध्य में विभिन्न तरह की प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम, एरोबिक एक्टिविटीज, विभिन्न तरह के मनोरंजनात्मक खेल, आत्मरक्षा आदि का प्रशिक्षण, डॉ विशाल भूषण यादव द्वारा प्रशिक्षुओं को आर्ट एवं कराटे की भी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में तौसीफ हुसैन, आकृति कुमारी, अमित कुमार, अमृत कुमार ठाकुर, चांदनी किरण, सुभाष कुमार प्रीति चौबे, नगमा फिरदौस, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, आफताब, शगूफा मीर आदि शामिल हुए ।।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण