राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा पंचायत के रामपुर कलां गाँव मे 72 का अखण्ड अष्टयाम के पूर्णवाती के बाद शनिवार को भव्य राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। जिसमें झांकी में रथ पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता माता एव लक्ष्मण जी सहित उनके परमभक्त हनुमान की दर्जनों महिलाओ द्वारा पूजा-अर्चना किया गया और शोभायात्रा शिव मंदिर परिसर से जय श्री राम के नारे के साथ निकली, जो परिसर से होकर रामपुर मठिया, रामपुर हाई स्कूल, अफौर पूरब टोला व खैरा होते पुनः मंदिर परिसर पहुँची। शोभायात्रा में घोड़े, हाथी, डीजे, बैंड-बाजा से सुसज्जित होकर बारात की शोभा बढ़ाते हुए, जय श्रीराम के नारे क्षेत्र भयक्तिमय वातवरण हो गया। जिसमे 72 घण्टे का सीता राम, सीता राम, सीता राम, जय सीता राम नाम का जाप होता है, साथ ही इन दिनों में पूरा गांव मेले में तब्दील हो जाता है तथा रात्रि राम विवाह का भी आयोजन किया जाता है। मौके पर प्रमुख अमरपति देवी, प्रतिनिधी योगेन्द्र प्रसाद चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, पूर्व उप प्रमुख अखिलेश्वर सिंह, सकलदीप सिंह, मनोज सिंह, राना बसंत सिंह, सुनील सिंह, राजीव सिंह, शत्रोहन सिंह, रामशंकर उपाध्याय रामपुकार सिंह, ब्रजेश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग लिए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण