प्रो. अजीत कुमार सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी भाजपा प्रत्याशी व रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने एकमा व सीमावर्ती मांझी प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाना और स्वैच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा विशेष रुप से महिलाओं के लिए दिलाना और इसके लिए हरसंभव प्रयास करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मांझी प्रखंड के नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर, सर्वोदय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दाउदपुर, आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा, अम्बिका दादा उच्च विद्यालय छित्रवलिया, हाईस्कूल जैतपुर, समेत विभिन्न हाई स्कूलों और महाविद्यालय के शिक्षक गणों से जनसम्पर्क कर समर्थन की अपील की। इस अवसर पर प्रो. सुनिल कुमार सिंह, प्रो. धनंजय सिंह, प्रो. प्रवीण यादव, शिक्षक शिवकुमार मांझी, अनवर हुसैन, उमाशंकर सिंह आदि अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा