मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सोनपुर अनुमंडल में सुरक्षा की चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाया गया। इसके साथ ही चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। वहीं प्रथम पाली में 17 और दूसरी पाली में 18 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, बीडीओ डॉ. सुदर्शन कुमार, सीओ विश्वजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष सिंह समेत अनेक पदाधिकारियों ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के चौथे दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के चौथे दिन 35 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। उन्होंने यह भी बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा