राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 02 फरवरी 2023 के देर रात्रि से जिला पदाधिकारी सारण, राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डाॅ गौरव मंगला के नेतृत्व में बालू के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम हेतु सघन छापामारी पूरे जिला में की गयी। अवैध बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान में खनन विभाग के द्वारा कुल 52 वाहन जप्त किये गये। कुल 08 प्राथमिकी दर्ज की गयी। 24 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 01 करोड़ 38 लाख 20 हजार से अधिक की राशि जुर्माना के रुप में वसूली की गयी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देषालोक अपर समाहत्र्ता के द्वारा ओवरलोड बालू लदे वाहनों की जाँच के क्रम में 11 वाहनों से 14 लाख से अधिक की राशि जुर्माना के रुप में वसूली गयी। इसी तरह जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा 13 वाहनों की जाँच से लगभग 14 लाख, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा 28 वाहनों से लगभग 35 लाख, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा के द्वारा 20 वाहनों से लगभग 23 लाख, मोटरयान निरीक्षक, सारण के द्वारा जाँचे गये 60 वाहनों से लगभग 72 लाख, प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक, सारण के द्वारा जाँचे गये 48 वाहनों से लगभग 48 लाख की राशि वसूल की गयी। इस प्रकार कुल 180 ओवरलोडेड बालू वाले ट्रकों से 02 करोड़ से उपर की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी। इस अभियान से अवैध बालू कारोबारियों में भय का माहौल है। जिला पदाधिकारी महोदय ने इस तरह के औचक अभियान के लगातार चलाये जाने की बात बताई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा