राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, सारण, राजेश मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् केे 03- सारण स्नातक एवं सारण षिक्षक उप निर्वाचन- 2023 के लिए मतदान केन्द्रों पर सहमति हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि 800 से 1400 मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदान केन्द्र का गठन किया जाना है। 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सारण जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 30387 है। इसके अनुसार सारण में कुल 20 मतदान केन्द्र एवं 11 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 31 मतदान केन्द्र बनाये गये है। छपरा शहर के अनुमंडल कार्यालय में दो एवं नगर निगम छपरा में दो मतदान केन्द्र की स्थापना की गयी है। इस प्रकार सदर प्रखंड हेतु नगर में एक मूल तथा तीन सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। 03-सारण षिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारुप प्रकाषन में प्रदर्षित मतदाता की संख्या 3306 है। निर्वाचन हेतु कुल 20 मतदान केन्द्र बनाये गये है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद एकबाल सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा