राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा जिला के 0 से 05 पाँच आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण के संबंध में जिलावासियों से आग्रह किया गया कि सभी अभिभावक जिनके बच्चें 0 से 05 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और अब तक उनका आधार पंजीकरण नही हो पाया है वें अपने बच्चों का आधार पंजीकरण करा लें। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राज्य स्तर पर 0 से 05 वर्ष वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण मात्र 19.02 प्रतिषत है जबकि सारण जिला में 9.82 प्रतिषत है जो राज्य के अपेक्षाकृत काफी कम है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण नही होने के कारण सरकार की लोक कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजना जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं पोषाहार आदि का लाभ योग्य लक्षित वर्ग तक पहँुचाने में कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी के द्वारा इससे संबंधित पत्र के माध्यम से वरीय डाक अधीक्षक,सारण, वरीय प्रबंधक आई.पी.पी.बी. सारण, जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को माईक्रोप्लान तैयार कर लक्षित लाभुकों का शत-प्रतिषत आधार पंजीकरण कराने का निर्देष दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिलावासियों से एक बार पुनः अपील करते हुए कहा गया कि आप सभी अभिभावक अपने घर के नजदीक आधार पंजीकरण केन्द्र पर जाकर अपने 0 से 05 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण करावें ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगमता से आपको उपलब्ध कराया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा