मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की याद में दिघवारा में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन एकलव्य एसपी अकैडमी दिघवारा के तत्वाधान में किया गया। इस कैंडल मार्च में स्कूल के बच्चों के साथ ही दिघवारा के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी भाग लिया। इस कैंडल मार्च में स्कूल के प्राचार्य श्रीमती रश्मि कुमारी, उप प्राचार्य जॉर्ज सी अब्राहम, स्कूल के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, संचालक सुरजीत कुमार सिंह सोनू, आलोक दुबे, विकास कुमार ,अरुण कुमार सिंह के साथ ही सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। यह मार्च एकलव्य एसपी एकेडमी से शुरू होकर मुख पथ से दिघवारा बाजार , स्टेशन रोड एवम दिघवारा थाना होते हुए सब्जी मंडी पहुंचा उसके बाद राई पट्टी चौक होते हुए आर्य मंडल क्लब के पास होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर के अंबेडकर चौक होते हुए पुनः एकलव्य एकेडमी में आकर समाप्त हुआ। उसके बाद पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की याद में स्कूल परिसर में सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर एकलव्य एसपी एकेडमी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह अपने संबोधन से पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं बच्चों को उस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया। सभा का समापन जॉर्ज सी अब्राहम के समापन भाषण से हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा