राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली आज परीक्षा के प्रारंभ होते ही परीक्षा सेन्टर पहुंच गए। कुलपति के पहुंचने के पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी हो चुकी थी। एक परीक्षार्थी के पास कुछ ऐसी सामग्री मिली जो कि अनफेयर मीन्स के अन्तर्गत आती है, और उसको आगे की समस्त परीक्षा के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस अवसर पर कुलपति के साथ प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद केन्द्राधीक्षक भी मौजूद थे। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली प्रत्येक दिन पीजी की परीक्षा में स्वयं से निरीक्षण कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि सभी परीक्षार्थी ईमानदारी से परीक्षा दे रहे हैं। सभी वीक्षक भी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इस बीच परीक्षा के दौरान सभी के अवकाश पर रोक लगा दिया गयाहै।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा