राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य विद्यालय डेवढ़ी पूरब में शिविर लगाकर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रेफरल अस्पताल तरैया के चिकित्सक डॉ. अमरजीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान विद्यालय के लगभग 81 छात्राओं में स्किन डिजिट व एलर्जी से संबंधित समस्या थी, जिन्हें उचित परामर्श के बाद उन्हें निःशुल्क दवा दिया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबिता कुमारी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगातार सहयोग कर रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया द्वारा रूटीन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के अंदर जो भी बीमारी व समस्या सामने आ रही है, उन्हें उचित परामर्श देने के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर डॉ एस अंसारी, फार्मासिस्ट निरंजन कुमार, विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिका समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव