राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के मगरपाल चौक स्थित तीन दुकानों से चोरों ने दो लाख रूपया नकद और डेढ़ लाख के सामान की चोरी कर ली। जानकारी अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपाल चौक स्थित एक ही रात में तीन दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने तीन दुकानों से करीब सवा दो लाख रुपए नकद व डेढ़ लाख रुपए का लेपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर, स्वैप मशीन आदि की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार मगरपाल मुर्तजा निवासी सिटी साइबर व डिजिटल स्टूडियो के संचालक अनुज कुमार यादव व सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर गांव निवासी व प्रकाश डिजिटल दुकान के संचालक नवनीत प्रकाश थाने में अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह 6 बजे कुछ लोगों ने जानकारी दिया कि आपके दुकान का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। जिस पर दुकान पहुंच दृश्य देखकर हतप्रभ रह गया। घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा