राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि प्रशासन स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 के परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्रों को लगातार चौथा मौका देने का निर्णय लिया है। इस संबंध विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने फार्म भरने से वंचित छात्रों के फार्म भरने के लिए पुन: तिथि का विस्तार करने का निर्देश दिया है। अब वंचित छात्र 16 फरवरी से 20 फरवरी तक अपना परीक्षा फार्म भर सकेंगे। हालांकि अब छात्रों को निर्धारित शुल्क के साथ ही विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपए की अतिरिक्त राशि भी जमा करना होगा। जबकि कॉलेज द्वारा छात्रों के भरे हुए फाॅर्म को विवि में जमा करने के लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित किया गया है। तिथि विस्तार की सूचना जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र के माध्यम से सूचना देने के साथ ही विस्तारित तिथि तक छात्रों का फाॅर्म स्वीकार करने का निर्देश दिया है। बताते चलें की पूर्व में विवि द्वारा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक परीक्षा फाॅर्म ऑनलाईन भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई थी। बाद में फिर से फाॅर्म भरने की तिथि 12 से 15 फरवरी कर दी गई थी। लगातार तीसरी बार तिथि विस्तार के साथ ही अब 200 रुपए विलंब शुल्क भी लागू कर दिया गया है। वैसे परीक्षा शुल्क के रूप में ऑनर्स के परीक्षार्थियों के लिए 420 तथा जेनरल कोर्स के छात्रों के लिए 395 रूपया निर्धारित किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी