राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। छपरा- मलमलिया पथ एनएच 331 पर एसडीएस कालेज के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में छह बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया। सभी ट्रक चालकों को मौके से धर दबोचा गया। पकड़े गए चालकों में पूर्वी चंपारण का पप्पू यादव, गोपालगंज जिले का मनोज यादव,मुजफ्फरपुर का सुभाष शर्मा, गड़खा सारण का विपिन कुमार राय, डोरीगंज बदलपुरा का चंदन कुमार तथा पटना जिले का संजय कुमार शामिल हैं। सीओ इकबाल अनवर के बयान पर जलालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम