राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में बुधवार की दोपहर निजामुद्दीन मियां के घर में बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गई। घर में आराम कर रहा निजामुद्दीन मियां का 40 वर्षीय पुत्र जाकिर मियां आग की लपटों की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। बुधवार की शाम पीएमसीएच में इलाज के दौरान जाकिर मियां ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय दर्जी जाकिर मियां दोपहर में अपने घर में आराम कर रहा था। अचानक घर से धुएं की लपटें उठी। जिसे देख घर के दूसरे कमरे में काम कर रही महिलाएं आग लगने का शोर मचाते हुए भागीं। उसके बाद आस-पास के लोग आग बुझाने में जुटे। धुएं के गुबार के बीच कुछ युवक हिम्मत जुटाकर घर में घुसे तो देखा कि बिछावन पर जाकिर मियां बेसुध पड़ा हुआ है। और उसके शरीर के नजदीक आग पहुंच गई है। किसी तरह युवकों ने उसे बाहर निकाला। और तुरंत निजी वाहन से उपचार कराने के लिए भेजा। आग बुझाने के दौरान जाकिर मियां का भाई फिरोज अंसारी, भतीजे इम्तियाज अंसारी, सहजाद आलम जख्मी हो गए। अगलगी के दौरान जाकिर मियां का सबसे छोटा 3 वर्षीय पुत्र मासूम भी जख्मी हो गया। अगलगी की सूचना पर मुखिया जलेश्वर मांझी, जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, बीडीसी प्रतिनिधि शालिक परदेशी, बीजेपी नेता सुरेंद्र पंडित पहुंचे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि