राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर वितीय साक्षरता सप्ताह के तहत मांझी प्रखण्ड के सबदरा गांव में सही वितीय बर्ताव करे आपका बचाव कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान गांव की महिलाओं व युवाओं को डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम के इश्तेमाल एवं सावधानी समेत बैंक व पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित समाजिक सुरक्षा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या योजना, बचत एवं कर्ज के व्यवहार, वितीय समावेशन आदि अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वधार फिनएक्सेस के प्रशिक्षक प्रमोद कुमार व अमरनाथ कुमार ने बताया कि वितीय जानकारी के अभाव में हीं लोग बिचौलियों व साइबर ठगी के शिकार होते हैं। हमेशा कहीं न कहीं लोगों के ठगी के शिकार होने की घटनाएं होती रहती है। वितीय रूप से साक्षर व सजग रहकर हीं विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाया जा सकता है और ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है। मौके पर बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व युवा मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी